इम्युनिटी बढ़ाने को 500 लोगों में बांटी होम्योपैथिक दवाई
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्देशन में नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने वितरित की दवाई
ऋषिकेश/भारत सरकार की एडवाइजरी व राज्य सरकार के कैबिनेट निर्णय के बाद जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के निर्देश पर राजकीय चिकित्सालय और नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया।
ट्रस्ट की संस्थापक व अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी नीरजा गोयल ने बताया कि कोविड महामारी के कारण लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो गयी है। इस कारण आसानी से बीमारी शरीर में प्रवेश कर रही है। इसी को देखते हुए
राजकीय चिकित्सालय के निर्देश पर प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 बांटी गई। बताया कि दवाई शीशमझाड़ी, इंद्रा नगर, श्यामपुर, गंगा नगर, निर्मल आश्रम वाली रोड में वितरित की गई।
प्रभारी चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक चिकित्सालय डॉक्टर विनय कुड़ियाल ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता की कमी न हो, इसके लिए जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय देहरादून की ओर से निर्देश मिले है। इसी के तहत अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर प्रभारी खेल अधिकारी टिहरी ऋतु जैन, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धीर सिंह चौहान भी मौजूद रहे।