काम की खबर: पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।तो पहले पढ़े ये खबर।ये बैंक दे रहे हैं काम ब्याज पर लोन
हस्तक्षेप: पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसके लिए कोलेटरल या सिक्योरिटी की जरुरत नहीं होती है. इसके साथ ही इसमें बहुत कम डॅाक्यूमेंट लगाए जाते हैं. आप इस लोन से मिले पैसे का यूज किसी भी लीगली फाइनेंशियल जरुरत के लिए कर सकते हैं. आपको इसे लेने के लिए रेगुलर लोन कंडीशन को मानना होता है.
आम तौर पर आप इसे आसानी से कुछ महीने और साल की किस्तों में पे कर सकते हैं. आप पर्सनल लोन से मिले पैसे का यूज छुट्टियों के लिए फंड, गैजेट खरीदने, मेडिकल ट्रीटमेंट के पेमेंट के लिए, घर के रिनोवेशन, शादी के खर्च और अपने बच्चों के लिए एजुकेशन फंड को बनाने के लिए कर सकते हैं. पर्सनल लोन ज्यादातर दूसरे लोन की तरह ही काम करता है. आप इस लोन के लिए भी एप्लीकेशन देते हैं इसके साथ ही डॅाक्यूमेंट जमा करते हैं. इसके बाद बैंक आपके क्रेडिट वर्थीनेस को चेक करके लोन का अमाउंट देता है. इसके बाद पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. आपको ईएमआई में लोन चुकाना होता है. ईएमआई आपके लोन अमाउंट, टेन्योर और इंटरेस्ट रेट पर डिपेंड करती है.
पर्सनल लोन लेते समय क्या ध्यान रखें
पर्सनल लोन आपको लोन अमाउंट पर एक फिक्स एपीआर (वार्षिक प्रतिशत दर) चार्ज करते हैं. ये एपीआर आपके क्रेडिट वर्थीनेस, इनकम और कई फैक्टर के आधार पर होता है. इसके साथ ही पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर से भी डिसाइड होता है. पर्सनल लोन की इंटरेस्ट रेट से ये डिसाइड होता है कि आपके लोन के टेन्योर के दौरान कितना इंटरेस्ट चुकाते हैं. इसके साथ ही पर्सनल लोन एक फिक्स मंथली पेमेंट के साथ आते हैं. आपके लोन का केल्कुलेशन प्रिंसिपल और इंटरेस्ट को जोड़कर किया जाता है. अगर आप लंबे समय तक अपने लोन का पेमेंट करने के लिए तैयार हैं तो आपको कम मंथली प्रीमियम पेमेंट करना पड़ता है. पर्सनल लोन के लिए रिपेमेंट की टाइमलिमिट अलग-अलग होती है. लेकिन कस्टमर अक्सर एक से सात साल के बीच रिपेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं. कुछ पर्सनल लोन आपके लोन के ओरिजनल अमाउंट पर ओरिजिनेशन फीस लेते हैं.
ये बैंक दे रहें हैं बेस्ट इंटरेंस्ट रेट
एसबीआई में 10.65 फीसदी की इंटरेस्ट पर 10,784 रुपए की ईएमआई 5 साल के लिए दी जा रही है. इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक 9.80 फीसदी की इंटरेस्ट रेट पर 10,574 रुपए की ईएमआई 5 साल के लिए दे रहा है. करुर वैश्य बैंक 11.95 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट पर 11,110 रुपए की ईएमआई पांच साल के लिए दे रहा है. वहीं एक्सिस बैंक 12 फीसदी की इंटरेस्ट रेट पर 11,122 रुपए की ईएमआई 5 साल के लिए दे रहा है.