पत्नी के वियोग में वाटर टैंक पर चढ़ा पति
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। बीती रात 10:30 बजे के करीब केशव पुरी का एक युवक घर के हालात से तंग आकर दशहरा मेला ग्राउंड के वाटर टैंक पर चढ़ गया। इस बीच गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर तुरंत डोईवाला कोतवाली को सूचना दी।
जिस पर चीता पुलिस विपिन सेमवाल और अभिषेक ने मौके पर पहुंचकर टंकी के ऊपर जाकर उस युवक को खुशहाल नीचे उतारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि, यह घटना 10:30 से 11:00 के बीच में हुई।

युवक अपने घर से परेशान था, पिछले कुछ दिनों से युवक की पत्नी उसे छोड़ कर घर से चली गई थी। इसी बीच परेशान होकर वह केशवपुरी दशहरा मेला ग्राउंड के वाटर टैंक पर चढ़ गया