देहरादून: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल बंद बहुचर्चित पूर्व आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव सोमवार को विजिलेंस मुख्यालय पहुंची।विजिलेंस ने करीब चार घंटे की लंबी पूछताछ कुसुम यादव से की।
जांच अधिकारी की देखरेख में टीम ने उनसे खातों में जमा धनराशि व अन्य संपत्तियों के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह पूरे दस्तावेज सफाई के तौर पर नहीं दिखा पाई।जिसके चलते विजिलेंस उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है।
कुसुम यादव को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत देते हुए विजिलेंस जांच में सहयोग करने का आदेश दिए जिसके बाद अचानक कुसुम यादव अपने बयान दर्ज कराने विजिलेंस मुख्यालय पहुंच गई।विजिलेंस ने करीब चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद कुसुम यादव को जाने दिया।
पूर्व आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव को विजिलेंस पूछताछ के लिए कई बार नोटिस भेज चुकी थी, लेकिन वो विजिलेंस से समक्ष पेश नहीं हो रही थीं। कुसुम यादव को डर था कि विजिलेंस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।वहीं गिरफ्तार से बचने के लिए कुसुम यादव ने सुप्रीम कोर्ट ने गई थी,सुप्रीम कोर्ट ने कुसुम यादव को सशर्त अग्रिम जमानत देते विजिलेंस के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग करने की हिदायत दी थी।
गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत के कागज लेकर कुसुम विजिलेंस के समक्ष पूछताछ के लिए पहुंची और बयान दर्ज कराया।