ऑनलाइन ठगी: अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के दीवाने हैं? तो यह खबर आप के लिए हैं।
रुड़की: अगर आप भी ऑनलाइन शाॅपिंग करते है तो यह खबर आपके लिए है। इन दिनों कई ऑनलाइन कंपनियों के ऑफर शुरू हुए है जिसमें दीवाली के डिस्काउंट ऑफर की बात की जा रही है। अगर आप भी किसी भी साइट से शापिंग कर रहे है तो जरा संभल कर करे।
मामला उत्तराखंड के रूड़की से है जहां सोशल मीडिया पर भारी छूट का झांसा देकर कक्षा 10 के छात्र के साथ ब्रांडेड कंपनी के जूतों के नाम पर ठगी हो गई है। पार्सल में आए डिब्बे में जूतों की जगह लकड़ी के दो गुटके निकले हैं।
खबर के अनुसार रुड़की क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी एवं एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर रितेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 10 का छात्र है। उसने सोशल मीडिया पर एक ब्रांडेड कंपनी के जूतों की सेल का विज्ञापन देखा था। जिसमें उसे एक जूता पसंद आ गया। उस जूते पर 80 प्रतिशत की छूट थी। उसने जूते आर्डर कर दिया। भुगतान भी ऑनलाइन ही कर दिया।
मंगलवार को करीब 10 दिन बाद उनके घर पार्सल पहुंचा। खुशी-खुशी उसने पार्सल खोला तो बेटे के होश उड़ गये। पार्सल में जूतों के बदले लकड़ी के दो गुटके थे। जिन पर पुराना कपड़ा लिपटा हुआ था। हालांकि डिब्बे के वजन को लेकर लग रहा था कि उसमें जूते ही हैं।