इफको संस्था ने वितरित किये गरीब व जरूरतमंद परिवारों को मास्क और सैनिटाइजर
देहरादून। आज दिनांक- 05/04/20 को कोरोना (कोविड-19) महामारी की रोकथाम एवं बचाव हेेतु इफको द्वारा कोरोना जागृति अभियान का आयोजन बकरालवाला, नेशविला रोड़, फुरसौली वाला, कैंट रोड़, आदि क्षेत्रों में किया गया। इफको संस्था द्वारा गरीब व जरूरत मंद परिवारों को मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण उचित सामाजिक दूरी रखते हुये किया गया।
बता दें कि, इस मौके पर उपस्थित काँग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने इफको का धन्यवाद करते हुये कहा कि, इफको द्वारा समाज हित में किया गया कार्य सराहनीय है। विभिन्न स्थानों में कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने वाले पम्प्लेट, फलैक्सियां भी लगाई गई है। इस दौरान लोगों को बाजार अथवा घर में फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने तथा बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया गया।
जनजागरूक अभियान में इफको निदेशक प्रमोद सिंह, पार्षद डॉ बिजेंद्र पाल, इफको डेलिगेट मानवेन्द्र सिह, केवल सिंह पुण्डिर, लेखराज अग्रवाल, रमेश बुटोला, राजेश शर्मा, वीरेंद्र पोखरियाल, सुबोध वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।