भाजपा नेता के हत्यारोपी का अवैध घर होगा धाराशाही। कार्यवाही में जुटा प्रशासन
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
पंतनगर। सन्दीप कार्की के हत्यारोपी के अवैध घर के ध्वस्तीकरण की तैयारी में प्रशासन लगा गया हैं। इस पर कार्यवाही हेतु उसके घर के अवैध हिस्से को चिन्हित कर लिया गया हैं।
दरअसल मामला यू हैं कि, विगत दिनों शांतिपुरी थाना पंतनगर जिला उधमसिंहनगर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
जिसके बाद इसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिनमें अभियुक्त ललित सिंह मेहता निवासी शांतिपुरी नंबर 3 द्वारा संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
जिसमें बाद में ललित मेहता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पुलिस को ललित मेहता के मामले मे एक जानकारी मिली कि, उसके द्वारा अवैध रूप से खनन करके अवैध संपत्ति अर्जित कर उस संपत्ति से बहुमंजिला मकान का निर्माण किया गया है।
अभियुक्त ललित मेहता द्वारा उक्त निर्माण कार्य प्राधिकरण के नियमों व नक्शे के विरुद्ध किया गया हैं। इस पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर के अधिशासी अभियंता, प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में विजयलक्ष्मी इंक्लेव गंगापुर में ललित मेहता निवासी शांतिपुरी के अवैध मकान का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं और अब शीघ्र ही इस अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाने की तैयारी की जा रही हैं।
भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आर्थिक संपत्ति ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होती रहेगी।