रिवर ट्रेनिगं के नाम पर प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन
– आप प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने मौके पर अवैध खनन करते हुए पकड़ा वाहन
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर व सतपुली तहसील से मात्र 3 किलोमीटर पर स्थित चमोलीसैंण में खनन माफिया लगातार सक्रिय है। सतपुली प्रशासन इस अवैध खनन पर अपनी आँखें मूँदे हुए है।
खनन कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है कि, रात भर कई ट्रक मौके से खनन सामग्री ले जा रहे है। कल रात लगभग 8 बजे भी ट्रक खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा गया।
आम आदमी के प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने बताया कि, उनकी पार्टी इस तरह से अवैध खनन क्षेत्र में नहीं होने देगी चाहे उनके कार्यकर्ता यहाँ धरने पर बैठे।
अब इस खबर में भी हमारे द्वारा प्रशासन को गाड़ी का नम्बर भी दिखाया गया है व समय भी दिखाया गया है। नियम कहते हैं कि, खनन सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलता है, जबकि यहाँ पर पूरी रात जमकर खनन चलता है।
एक बात और सामने आई है कि, ये सारी गाड़िया ओवर लोड जाती है और एक ही रावन्ने पर एक ही गाड़ी कई चक्कर काट लेती है।
अब देखने वाली बात यह है कि, खबर दिखाने पर प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही होती है।
बड़ी बात अभी-अभी सामने आई है कि, आप प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने बीती रात में जो खनन पकड़ा था, उस पर सख्त कार्यवाही करने के लिए उपजिलाधिकारी/तहसीलदार सतपुली को ज्ञापन दिया है।