एक्शन: एक्शन में शासन यहां 21 बीघा सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया..
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला तहसील अंतर्गत माजरी ग्रांट के शेरगढ़ में कुछ लोगों द्वारा पिलर लगाकर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया था। जिससे तहसील टीम की उपस्थिति में कब्जा धारियों द्वारा हटा दिया गया।
राजस्व उप निरीक्षक माजरी ग्रांट द्वारा तहसील में सूचना दी गई कि शेरगढ़ में निजी भूमि बताकर लगभग 21 बीघा राजकीय भूमि में पिलर गाड़ कर कब्जा किया गया है जबकि संबंधित भूमि का प्रकरण न्यायालय सहायक कलेक्टर प्रथम श्रेणी डोईवाला में विचाराधीन है।
बिना किसी निर्णय पारित हुए संबंधित व्यक्तियों द्वारा पिलर बंदी कर दी गई। डोईवाला उप जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को तहसील टीम की उपस्थिति में कब्जा धारी मनोज पाल, किरण पाल आदि द्वारा अवैध कब्जे को मौके से स्वयं हटा दिया गया है।
एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया की उन व्यक्ति को निर्देशित किया गया है कि जब तक न्यायालय से निर्णय पारित नहीं होता है तब तक मौके पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न की जाए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सरदार सिंह चौहान, प्रदीप सिंह, राजेश्वर शर्मा, आदि उपस्थित थे।