बड़ी खबर: शिवालिक कॉलेज में साइबर शिक्षा और इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ..
देहरादून: शिवालिक कॉलेज में नये छात्रों के लिए साइबर शिक्षा और इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय श्री सुबोध उनियाल, तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, कॉलेज के बाईस चेयरमैन श्री अजय कुमार और कॉलेज के निदेशक डॉ० प्रहलाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। कॉलेज के एनसीसी युनिट के छात्रों के द्वारा गाड ऑफ आर्नर दिया गया और छात्राओं ने माँ सरस्वती वंदना के साथ-साथ लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय श्री सुबोध उनियाल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व में आज साइबर क्राईम एक बहुत बडा काईम माना जा रहा है और विश्व में एक अहम चुनौती बनी हुई है जिसका निवारण करना अत्यधिक आवश्यक है और उन्होंने यह भी कहा कि महिलायें अगर कुछ भी करने की ठान ले तो वह कार्य निश्चित तौर पर पूर्ण कर लेती हैं। विभिन्न राज्यों से 400 से अधिक बच्चों में से चुने गये बच्चों का प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्व रोजगार को अपनाने पर बल दिया। साथ ही कॉलेज में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में नये छात्रों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कॉलेज के निदेशक डॉ० प्रहलाद सिंह ने साइबर शिक्षा एंव काईम को विश्व की मुख्य जरूरत बताया और साइबर शिक्षा के नैतिक मूल्यों का ध्यान देते हुए इसका गलत उपयोग नहीं करने पर जोर दिया। साथ ही नये आगन्तुक छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए हर एक बाधा को चुनौती की तरह स्वीकार करना चाहिए तथा शिवालिक परिवार से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी।
इसी क्रम में आई एस्पायर मांइड के चेयरमैन श्री विठठ्ल भारद्वाज ने कहा कि यह फाउन्डेशन छात्राओं के लिए दुसरी बार साइबर शिक्षा उत्तराखण्ड के शिवालिक कॉलेज में करने जा रही है और श्री भारद्वाज जी ने इस कार्यक्रम का श्रेय मुख्यत: कॉलेज के वाईस चेयरमैन श्री अजय कुमार एंव डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सीईओ श्री विनायक गोडसे को दिया। उन्होंने महिलाओं को साइबर वॉरियर का श्रेय दिया और भारत में वर्तमान समय में साइबर सिक्योरिटी के तीस हजार से अधिक जॉब के बारे में बताया। इसी क्रम में आई एस्पायर माइंड के डॉयरेक्टर डॉ० रवि किरन ने बताया कि हमारे पास 500 से अधिक एप्लीकेशन प्राप्त हुए जिसमें से लगभग 50 छात्राओं को चुना गया, जो कि विभिन्न राज्यों से आगामी छः माह तक शिवालिक कॉलेज में साइबर शिक्षा ग्रहण करेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री सुरमधुर पन्त जी ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद दिया और नये छात्रों का शिवालिक परिवार में स्वागत किया।
पहले दिन के कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के डॉ० स्थानतन मुखोपाध्याय डीन ऐकेडमिक डॉ० एकता उपाध्याय, डॉ० संतोष जोशी, डॉ० यू सी गुप्ता, डॉ० एस के सिंह, डॉ० कुलदीप पंवार, रजिस्ट्रार श्री राकेश भण्डारी, समस्त डीन, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापकगण, कर्मचारिगण एव छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।