डोईवाला में बढ़ते गांय चोरी के मामले। कल रात एक और गांय चोरी
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला क्षेत्र में लगातार गायों के चोरी होने का सिलसिला मानो थमने का नाम ही नही ले रहा, गत रात्रि भी केशवपुरी बस्ती में लगी हाट से एक गाय करीबन 09 से 10 बजे के बीच चोरी हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार गाय चोरी करने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल थी। महिला गाय को कपड़े से बांधकर खींच रही थी, और बच्चे डंडे से मारते हुए गाय को आगे की तरफ भगा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, यह गाय अक्सर क्षेत्र में चुगती हुई देखी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, गाय को बच्चे और महिला द्वारा डोईवाला की तरफ लेकर जाते हुए देखा गया है। इस बूढ़ी गाय के मालिक ने काफी खोजबीन की, लेकिन गाय का पता न लगने के कारण उन्होंने डोईवाला कोतवाल को फोन पर गाय खोने की जानकारी दी, तो कोतवाल द्वारा यह बोलकर पल्ला झाड़ लिया गया की हम इसमें क्या कर सकते हैं।
फिर भी पीड़ित परिवार ने अपनी तरफ से कोतवाली में लिखित में एक प्रार्थना पत्र दिया है। साथ ही गाय का हुलिया भी बताया, गाय भूरे रंग की बिना सींग की बताई जा रही है। अब देखना होगा कि, पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार की क्या मदद करती है।