नगर में युवा पीढ़ी नशे की आदी बनती जा रही नशे के लिए बढ़ रहीं आपराधिक गतिविधि
अश्विनी सक्सेना
दिनेशपुर:नगर में तेजी से फलफूल रहा है स्मैक का अवैध कारोबार।
नगर व क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की आदी बनती जा रही है। यही कारण है की युवा पीढ़ी नशे की लत पूरी करने को चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रही है । स्मैक के लती आज अपने घरों के कीमती सामान को भी कौड़ियों के दामों पर बेचकर स्मैक खरीद रहे हैं । तो पुलिस दफा साठ के मुकदमे कायम कर वाह वाही लूट रही है ।
ज्ञात हो नगर व आसपास के इलाकों में अवैध स्मैक का कारोबार अपनी जड़ें जमा चुका है । तो इसे पीने वाले आज बर्बादी की कगार पर आ गए हैं । सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में स्मैक बेचने वाले निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से माल खरीद कर यहां बेच बेच रहे हैं । पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी वार्ड नौ एवं सात में इन सौदागरों की भरमार है वार्ड नं पांच ( सिंचाई विभाग की सुनसान कालोनी)में अंधेरा होते ही शराबियों,समेकियो का अड्डा कायम हो जाता है स्मेक के सौदागर युवा पीढ़ी को पहले सस्ते दामों में बेचकर इसका लती बनाते हैं फिर मोटी रकम में बेचते हैं । आज क्षेत्र की युवा पीढ़ी का एक हिस्सा बर्बादी के मुहाने तक आ गया है । लती को पैसा न मिलने पर वह छोटी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं । ऐसी ही ताज़ा घटना है वार्ड चार की जहाँ एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान से स्मैक के लती मोटर चोरी कर ले गए । तो कुछ ने अपने घरों के कीमती सामान कौड़ियों के दाम बेच दिए । कई तो अपने प्राण भी गवां चुके हैं । पुलिस बस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है । और नशे के खिलाफ अभियान में दफा साठ के मुकदमे कायम कर अपने वरिष्ठों की वाहवाही लूट रही है । उधर सूचना मिली है कि लोगों की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया है ।