आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने यह दावा किया है की उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नरेंद्र तिवारी जी की ब्रिटेन में संपत्तियां हैं।
आईपीएल के पूर्व प्रमुख ने एक ट्वीट में कांग्रेस के कई नेताओं पर विदेशों में संपत्ति होने का आरोप लगाया और कहा कि वह उनकी संपत्तियों के पते और तस्वीरें उपलब्ध करवा सकते हैं।
आमतौर पर स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं किया और अपने लिए कोई संपत्ति नहीं जुटाई, वहीं उनके नाम पर विदेशों में संपत्ति होने का दावा उनके चाहने वालों और समर्थकों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है।
ललित मोदी ने गांधी परिवार के अवैध लेनदेन में शामिल कांग्रेस नेताओं में आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल, सतीश शर्मा आदि का नाम होने का आरोप लगाया।
दरअसल ललित मोदी ने राहुल गांधी द्वारा भगोड़ा कहे जाने पर आपत्ति जताई है और उन पर ब्रिटेन में मानहानि का मुकदमा करने की बात कही।
वहीं कांग्रेस प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वैश्विक घोटालेबाज नरेंद्र मोदी के बचाव में आगे आ रहे हैं और अब वह भाजपा के कोई कार्यवाही नहीं करने की वजह से विदेश में आराम की जिंदगी जी रहे हैं। यह बहुत हास्यास्पद है। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी को डराने के लिए विदेश से कानूनी कार्यवाही की धमकी दिलवाई जा रही है।
बहरहाल स्व. नारायण दत्त तिवारी की संपत्ति के विषय में उनकी पत्नी उज्जवला शर्मा ने कहा कि उन्हें ब्रिटेन में इस तरह की किसी संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं है और जहां कहीं भी उनकी और संपत्तियां हैं, उनको उनके करीबी रिश्तेदारों ने हड़प लिया है।