RESERVE BANK OF INDIA : आम जनता के लिए RBI द्वारा दो हजार रुपए के पुराने नोटों को बदलने और जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया है। बता दें कि, कुछ महीने पहले बैंक ऑफ इंडिया ने दो हजार रूपए के नोटो को वापस लेने का एलान किया था। जिन्हें बदलने व जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 रखी गई थी, जिसको अब आरबीआई द्वारा बढ़ा दिया गया है।
मिडिया की जानकारी के अनुसार बैंको से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 19 मई 2023 तक प्रचलन में रहें 3.56 लाख करोड़ रुपए के 2000 के बैंक नोटो में से 3.42 लाख करोड़ रुपए के नोट बैंक में वापस आ चुके है। 29 सितम्बर को कारोबार की समाप्ति के बाद केवल 0.14 लाख करोड़ रुपए ही चलन में रह गए है। इस तरह से 19 मई 2023 को प्रचलन में रहें 2000 बैंक नोटो का 96 प्रतिशत अब बैंको में वापस आ चुका है।
RBI के अनुसार 8 अक्टूबर को बैंक शाखाओं में दो हजार के नोटो को जमा लेना और बदलना बंद कर दिया जायेगा । 8 अक्टूबर के बाद RBI के 19 इश्यू दफ्तरों में एक बार में 20 हजार रुपए तक के 2000 के नोट बदले जा सकेंगे।