बिलखेत नयारवैली एडवेंचर फेस्टिबल में इंडियन आर्मी के जवान का दबदबा
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
बिलखेत। बिलखेत नयारवैली एडवेंचर फेस्टिबल में होने वाली ट्रेल रनिंग के दूसरे दिन की शुरुवात आज सतपुली से बोंसाल होते वाया भेटी मुंडनेश्वर महादेव होते हुए साकिनखेत के रास्ते अपना सफर पूरा कर होते हुये बिलखेत में समाप्त हुयी। आज भी गढ़वाल राइफल के जवान डबल सिंह आज की ट्रेल रनिंग के एन्ड पॉइन्ट पर सबसे पहले पहुँचे। ट्रेल रनिंग में कुल बाइस युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें गढ़वाल राइफल के बारह जवान, बीएसएफ के छ जवान सहित तीन बिलखेत एक बूंगा के चार स्थानीय युवाओं ने प्रतिभाग किया।
ट्रेल रनिंग पूरी करने के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। गढ़वाल राइफल के जवान डबल सिंह, राजीव ने बताया कि ट्रेल रनिंग में पहली बार हिस्सा लिया इससे पहले रोड पर ही रनिंग की थी। आज ट्रेल रनिंग में जंगलों के रास्ते के बीच से रनिंग करने में बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
ट्रेल रनिंग समन्वयक दीपक दलाल ने कहा कि सभी धावक अपने-अपने निर्धारित समय पर बिलखेत में पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे साहसिक खेलों में अन्य लोगों को भी भाग लेना चाहिए।
इसके साथ ही नयार वैली एंडवेंचर में माउंटेन बाइकिंग में सबसे पहले हिमांचल के आशीष शेरपा पहुंचे। उन्होंने कहा कि, यह उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। उन्होंने कहा कि माउंटेन बाइकिंग पौड़ी गढ़वाल में बहुत अच्छा लगा । उन्होंने कहा जब भी उत्तराखंड में ऐसे आयोजन होंगे तो अन्य लोगों को भी साथ लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे। माउंटेन बाइकिंग के समन्वयक व हिमालयन एडवेंचर स्पोर्ट्स के सदस्य अजय कंडारी ने बताया कि यह एक पौड़ी गढ़वाल व उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण आयोजन हैं। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।