महंगाई: मंहगाई का आलम सब्जियों के दाम छू रहे आसमान आम आदमी की जेब पर असर..
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सावन मास के शुरू होने के बाद से ही महंगाई भी अपना रूप दिखाने लगी है। जहां एक और भारी बारिश के कारण व्यापारी की ग्राहक ना आने की वजह से परेशान है।
वहीं भोजन सामग्री समेत फल, सब्जियों आदि के दाम भी आसमान छू रहे हैं। जिसका सीधा प्रभाव लोगों की जेब पर पड़ रहा है। दरहसल, लगातार कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण सब्जियां सड़ने लग जाती है।
इसके अलावा सड़क पर गद्दों होने से उनमें पानी भर जाता है और सब्जी व फल के वाहनों को मंडी तक पहुंचे में कई प्रकार की समस्याएं और परेशानी होती है।
ग्रहणी अर्चना ने बताया की सब्जियों के अचानक दाम बढ़ने से घर के मासिक बजट पर भी प्रभाव पड़ रहा है। कहा की महंगी सब्जियां जब सस्ती होंगी तब ही घर पर बनेगी।
सब्जी विक्रेता राजन ने बताया कि बारिश के कारण फसल खराब हो जाती है जिस कारण सब्जियों के दाम मंडी से ही महंगे आते हैं। साथ ही बरसात में ट्रांसपोर्ट में भी दिक्कत होती है।
सब्जियों के दाम (प्रति किलो)
वर्तमान/ 10 दिन पूर्व
टमाटर 120/40
भिंडी 60/30
लौकी 60/30
अधरक 400
फूल गोबी 160/80
तौरी 100/40
मटर 160/100
शिमला मिर्च 140/40
फ्रांस बीन 140/60