देहरादून। उत्तराखंड में करोड़ों रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। विशेष अन्वेषण दल (SIT) ने पांच जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वे तीन दिन के भीतर संदिग्ध शैक्षणिक संस्थानों की जांच रिपोर्ट सौंपें। सूत्रों के मुताबिक, धोखाधड़ी में लिप्त कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के साथ ही संस्थानों, बिचौलियों और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है।