पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को जिला एवं सत्र अदालत के बाहर जोरदार आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया चैनल पाकिस्तान टीवी ने घटना की पुष्टि की है।
पाकिस्तानी अख़बार ‘डॉन’ के अनुसार, धमाका इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में स्थित अदालत परिसर के समीप हुआ। विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है। हालांकि, विस्फोट की प्रकृति और इसके पीछे शामिल संगठन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
सूत्रों के अनुसार, यह आत्मघाती हमला प्रतीत होता है, लेकिन जांच दल ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में घटना स्थल पर जले हुए वाहन का मलबा, आग की लपटें और घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है। चश्मदीदों के अनुसार, धमाके की आवाज़ छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।











