जनभागीदारी से होगा कालोनियों का विकास: अनिरुद्ध
–गंाधी ग्राम, सुमन नगर, गोविदंगढ़, पार्क रोड एमडीडीए में आयोजित की नुक्कड़ सभा
– प्रेम नगर में पदयात्रा कर मांगे वोट
देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र से यूकेडी के प्रत्याशी अनिरुद्ध काला ने कहा है, कि वह कालोनियों की समस्याओं का निराकरण और वहां का विकास स्थानीय जनता की राय के आधार पर करेंगे। विधायक निधि में पूरी तरह से पारदर्शिता होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना और महिला सशक्तीकरण के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने गांधी ग्राम और पार्क रोड एमडीडीए कालोनी में नुक्कड़ सभाएं की जबकि सुमन नगर, गोविदंगढ़, और प्रेमनगर में पद यात्रा कर वोट मांगे।
यूकेडी प्रत्याशी अनिरुद्ध काला ने गांधी ग्राम में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में नाली, सड़कों और सीवेज की बड़ी समस्या है। पूर्व विधायक ने यहां से वोट तो बटोरे लेकिन कालोनियों की सुध नहीं ली। अनिरुद्ध ने कहा कि यदि उनको इस बार मौका मिलता है तो वह प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाओं को जुटाएंगे। इसके लिए कालोनी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मोहल्ला सुधार सभा की राय और सहयोग लेंगे।
यूकेडी प्रत्याशी अनिरुद्ध ने कहा कि क्षे़त्र और प्रदेश के विकास यूकेडी ही कर सकती है। राष्ट्रीय दलों ने पिछले 20 साल में प्रदेश को विकास की बजाए हाशिए पर धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस बार यूकेडी को मौका मिलना चाहिए।
पद यात्रा में उनके साथ बलबीर सिंह चौहान विधानसभा अध्यक्ष यूकेडी, कैलाश थपलियाल, समीर मंुडेपी, संजय बडोला, मोहन नेगी, मीनाक्षी घिल्डियाल, सोमेश बुडाकोटी, अतुल उनियाल, आशा मुंडेपी, अभिषेक भट्ट, दिनेश खरबंदा, कुलदीप मदान, उमेद सिंह राणा, अनिल जुयाल आदि नेता व समर्थक शामिल रहे।