अवैध खनन करती हुई पकड़ी गई जेसीबी सीज की गई जेसीबी मशीन
रिपोर्ट/गिरीश चंदोला
थराली/थराली विकासखंड में इन दिनों खनन माफियाओं के द्वारा लगातार पिंडर नदी का सीना चीरा जा रहा है खनन माफियाओं की मनमानी से ग्रामीण जहां परेशान हैं। तो वही जौला गांव के ग्रामीणों ने इससे पूर्व भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था जिसमें उन्होंने कहा था कि जौला गांव के नीचे पिंडर नदी पर लगातार खनन माफिया जेसीबी मशीन से खनन कर रहे हैं. जिससे उनके आवासीय मकान सहित कृषि भूमि को भी खतरा बना हुआ है.
तो वही उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने चेपडो के समीप खारीबगड़ में नदी से सटे खेतो में खनन /खुदान कार्य करते हुए एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है
उपजिलाधिकारी थराली के मुताबिक मंगलवार को भ्रमण के दौरान उन्होंने पाया कि खारीबगड़ में नदी से सटे खेतो में जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई और खनन का कार्य किया जा रहा है मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा पूछताछ की गई खेतो में अवैध तरीके से मशीन द्वारा खनन की पुष्टि के बाद उपजिलाधिकारी थराली ने जेसीबी मशीन को सीज कर दिया है