8 अक्टूबर को हो सकता है जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण
डोईवाला। 353 करोड़ की लागत से तैयार जौली ग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। इस बिल्डिंग का 8 अक्टूबर को लोकार्पण मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाएगा।
राज्य में हवाई सेवाओं को विस्तार देते हुए देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट को योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत यहां नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई है। इस बिल्डिंग की खास बात यह है कि, एयरपोर्ट पर यात्रियों और पर्यटकों को राज्य की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
इसके साथ ही 150 से 1800 यात्रियों की क्षमता वाली इस बिल्डिंग में यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। फीचर कॉलम उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल के रूप में विकसित किया गया है। बिल्डिंग में जांच सुरक्षा आगमन और प्रस्थान के अलावा अन्य सेवाएं और कार्यालय होंगे।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन को लेकर 7अक्टूबर की तिथि बता चुके हैं। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड आगमन का कार्यक्रम है। सूत्रों की माने तो यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय मिला तो वह बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे।