कोरोना संक्रमितों की घर वापसी पर काबीना मंत्री ने बरसाए फूल
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। बेस अस्पताल कोटद्वार में प्रदेश के कोरोना आपदा प्रभारी मंत्री एवं वन पर्यावरण आयुष ने कोटद्वार बेस अस्पताल से 7 कोरोना मरीजों के ठीक होने पर उनको शुभकामना दी। साथ ही सातों कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर अस्पताल से जाने पर मरीजों का फूल बरसाकर मंत्री ने स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने सीएमएस डॉ वीके काला व अन्य चिकित्सकों को उनके सानिध्य में मरीजों के ठीक होने हेतु डाक्टर और स्टाफ का साधुवाद किया।
इस मौके पर मंत्री ने 150 कोरोना जांच किट भी बेस अस्पताल को दिए। मंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि, सभी लोग कोरोना मरीजों को सहयोग करें, उन्हें मनोबल से अवश्य मजबूती दें, भेदभाव न करें, कोरोना से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर ही लड़ा जायेगा। इस दौरान सीएमएस डॉ काला ने बताया कि, 13 मरीजों की जांच आनी बाकि है। 03 पहले ठीक हो गए थे, कुल मरीज जिनमें कोरोना के लक्षण थे इनकी संख्या 23 थी। इस मौके पर मंत्री के साथ एसएस गुसाई, विकास माहेष्वरी, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।
क्वारंटाइन समय पूरा कर गाँव पहुंचा प्रवासी
पौड़ी गढ़वाल नैनीडांडा ब्लॉक के भोपाटी गांव में कुछ दिन पहले कर्नाटक से कुलदीप रावत आए थे। अपने 14 दिन के क्वारंटाइन समय को पूरा करके आज सुबह इन्होंने गांव में प्रवेश किया। अपना क्वारंटाइन समय इन्होंने स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशानुसार पूरा किया। क्वारंटाइन समय को नियमानुसार पूरा करने का उद्देश्य था कोरोना जैसी महामारी से अपने परिवार और गांव को सुरक्षित रखना। धन्यवाद के रूप में गांववासियों और किशोरियों ने नियमों का पालन करते हुए कुलदीप रावत का फूल बरसा कर और मुंह मीठा कर स्वागत किया। सभी ग्राम वासियों की तरफ से कुलदीप रावत का आभार व्यक्त किया गया।