केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय, भगवान शिव के भक्त खासा उत्साहित
रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
रूद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। पंचकेदार शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित धार्मिक समारोह में कपाट खुलने की तिथि तय हुई है। बता दें कि, मंदिर समिति के अध्यक्ष ने की कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की है।
यह भी बता दें कि, शनिवार 25 अप्रैल को पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान भैरवनाथ जी की पूजा होगी तो रविवार 26 अप्रैल को केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली धाम प्रस्थान करेगी तथा फाटा में रात्रि विश्राम रहेगा। 27 अप्रैल को गौरीकुंड रात्रि विश्राम एवं 28 अप्रैल शाम को भगवान की पंच मुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बुधवार 29 अप्रैल को मेष लग्न में प्रात: 6 बजकर 10 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, केदारनाथ विधायक मनोज रावत, मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सदस्य सहित, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, कार्याधिकारी एनपी जमलोकी आचार्यगण एवं अधिकारी कर्मचारी संग श्रद्धालुगण भी मौजूद रहे। बताना जरूरी होगा कि, पिछली बार यात्रियों की रिकार्ड संख्या से जिला प्रशासन इस बार यात्रा को लेकर खासा उत्साहित है।