मनोज नौडियाल, कोटद्वार
कोटद्वार । शहर मे ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से जनता में ख़ौफ़ का माहौल है,हर वारदात के बाद मौक़े पर पहुँच कर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा रटरटाया डायलॉग बोलना की दोषियों को बख्शा नही जाएगा, सख़्त कार्रवाई की जाएगी अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे, इतना बोल कर वापस अपने अपने दफ्तरों को निकल जाना और अगली घटना का इन्तज़ार करना,यही कारण है जो पुलिस की कार्य शैली पर उंगलियां उठ रही हैं,ऐसा लगता है पुलिस ने अपना काम घटना के बाद अपराधी की धरपकड़ करना और जेल भेजने तक ही जैसे सीमित कर लिया हो, पुलिस के पास अपराध को रोकने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस प्लान है ही नही इसीलिए अपराधी बेख़ौफ़ होकर ताबड़तोड़ घटनाओं को अन्जाम दिए जा रहे हैं,कोटद्वार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधी लूट और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ।शहर के किसी हिस्सों में अपराधी बिना किसी डर के लूट ,चोरी और हत्या तक कर रहे हैं ।
ताजा घटना आज (मंगलवार ) की है ।कोटद्वार के सिम्भलचौड में दिनदहाडे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।मृतक युवक शेखर ढोढियाल (46)पुत्र रमेश चन्द निवासी धर्मपुर देहरादून का रहने वाला था ।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिनदहाडे तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर शेखर की हत्या कर दी ।युवक शिव केवल नेटवर्क में कार्यरत था । हत्या का कारण केवल नेटवर्क का आपसी विवाद बताया जा रहा है । अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है ।
पुलिस के अनुसार, शेखर को गोली मारी गयी है ।घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सहित थाना प्रभारी मनोज रतूडी , एसआइ रवीन्द्र नेगी , पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल से युवक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया ।इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया ।समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है ।