कोटद्वार नगर निगम हाई अलर्ट पर पूरे शहर को सैनेटाइज करने मैं जूटा
रिपोर्ट: मनोज नौडियाल
कोटद्वार । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम पूरे शहर को सैनेटाइज करने में जुट गया है। रविवार को सफाई निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में हाइपो सोडियम क्लोराइड के घोल का छिड़काव किया गया।
दरअसल कोरोना वायरस का संक्रमण सिर्फ हाथ मिलाने से ही नहीं बल्कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा दरवाजे, खिड़कियों के खोलने के बाद दूसरे व्यक्ति द्वारा छूने से भी फैलता है। ऐसे में लोगों द्वारा किसी भी घर में जाने या खुलवाने के लिए सबसे पहले उसके दरवाजे का हैंडल छूता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा काफी देर तक बना रहता है। ऐसे में नगर निगम की ओर से शहर के सभी इलाकों में गलियों में दरवाजों और खिड़कियों को सैनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए गाड़ियां लगाई गई हैं, जो विभिन्न इलाकों में जाकर दरवाजों और खिड़कियों को सैनेटाइज करने का काम कर रही हैं। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को कोतवाली परिसर, तहसील परिसर, वार्ड नंबर 13वार्ड नंबर 15 वार्ड नं 17 आढत बाजार स्नेह सहित शहर के मुख्य मार्ग व दुकानों पर सैनेटाइज किया गया ।