कुमाऊँनी गीत “साँची माया” की शूटिंग हुई पूरी। बेहद जल्द ही गीत होगा यूट्यूब के माध्यम से जनता के बीच
रिपोर्ट- सूरज लड़वाल
चम्पावत। जिले के सूखीढांग, टनकपुर क्षेत्र में कुमाउँनी गीत ” साँची माया ” की शूटिंग शनिवार को पूरी हो गई है। इस गीत को टनकपुर के उभरते लोकगायक बासू चौड़ाकोटी व लोकगायिका अनिता नैथानी द्वारा आवाज दी गई है। लोकगायक बासू का कहना है कि, गीत बहुत जल्दी यूट्यूब के माध्यम से लोगों के बीच आएगा। रेखा बोहरा द्वारा लिखे व हल्द्वानी के पी.के स्टूडियो में रिकार्ड हुए इस गीत को उत्तराखंडी संगीतकार चन्दन ने बेहतरीन संगीत दिया है। शूटिंग के दौरान साँची माया गीत की रिकार्डिंग गायित्री वीडियो टनकपुर के कैमरामैन देव सिंह बोहरा द्वारा की गई।
शूटिंग के दौरान निर्देशक की भूमिका में नीरज कापड़ी रहे।बताते चलें कि, इससे पूर्व भी बासू चौड़ाकोटी की कई अल्बम बाजार में आ चुकी हैं। जिसमें पलायन पर आधारित गीत ” पहाड्यू का डांना ” व चम्पावत के अमर शहीद राहुल रेंसवाल को समर्पित गीत ” हे माटी माई ” को लोगों ने खूब पसन्द किया। मूलरूप से सूखीढांग निवासी बासू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व रामचन्द्र चौड़ाकोटी के पौत्र हैं। वर्तमान में टनकपुर पालीवाल म्यूजिकल ग्रुप व उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त सांस्कृतिक दलों से जुड़े हुए हैं।
शास्त्रीय संगीत में प्रभाकर की डिग्री प्राप्त कर चुके बासू का बचपन से ही संगीत के प्रति रुझान रहा है और वो इसका श्रेय अपने परिवार व गुरु अनिल पालीवाल को देते हैं। बासू ने बताया जल्दी ही उनकी एल्बम डिस्को भौजी ढोल – दमू व त्यारा गौं का उन्या बाटा रिलीज होने वाली हैं। जिनकी ऑडियो रिकार्डिंग पूरी हो चुकी हैं। साँची माया की शूटिंग पूरी होते ही तमाम लोगों ने बासू व टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।