लैंसडाउन विधायक साहब के मीडिया प्रभारी ने फोन पर दी धमकी
इंद्रजीत असवाल
पौड़ी:15 मार्च को सड़क डामरीकरण उखड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर देवेश आदमी के द्वारा किये गए थे , जिस पर मुख्यमंत्री जी ने संज्ञान लेते हुए उक्त अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था
यहाँ से कहानी रोचक बनती है देवेश आदमी के खिलाफ ठेकेदार हो जाते हैं , इंजीनियर संघ धरने पर बैठ जाता है इंजीनियरों द्वारा देवेश आदमी को कोट में घसीटने की धमकियां मिल रही है
सबसे बड़ी बात तो तब हुई जब जनता के चाहते विधायक महंत दिलीप सिंह रावत गुणवत्ता खराब होने के बाबजूद भी इंजीनियर संघ की तरफ हो लिये ओर बयान जारी कर दिया कि केस दर्ज हो सकता है देवेश आदमी पर
फिर तो क्या था जनता ने सोसल मीडिया पर जमकर विधायक के गुणगान किये ,
जिससे विधायक जी के लोग किलसे हुये थे
सूत्रों के अनुसार जब एक व्हाट्सएप ग्रुप लैंसडाउन कोटद्वार एक नजर में इस संबंध में कुछ चेट्स चल रही थी जिसमे किसी *पंडित जी से विधायक दिलीप सिंह रावत के मीडिया प्रभारी अमित नेगी अभय की वार्तालाप चल रही थीं जिसमे संजय रावत उनेरी निवासी ग्रामीण ने गुरूप में लिखा कि चमचे चाटुकार होते हैं
जिसके बाद विधायक साहब के मीडिया प्रभारी अमित नेगी अभय ने फोन पर संजय रावत ग्रामीण को उठा लेने की धमकी दे दी जिसके बाद फिर से लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में आ गया ।
1. करोड़पति हूं
2. मेरे खून में राजनीति है मुझे क्या सिखाएगा राजनीति ।
3. तेरे जैसे पदानों को अपने पैर के नीचे रखता हूं।
4. छात्र संघ से राजनीति कर रहा हूं। NSUI, छात्र संघ का अध्यक्ष भी रहा हूँ
5. तू जानता नही अभी अपनी पर आ गया तो घर से उठा दूंगा
6. चालीस पैंतालीस साल के लोग मेरे पैर छूते हैं और बोलते हैं अमित भाई नमस्कार ।
7. कोटद्वार देहरादून सब जगह मेरे आदमी है कहीं से भी उठवा सकता हूं।
8. अमित नेगी अभय हूं मैं अभय का मतलब जानता है
9. रिखणीखाल में अपने दम पर रोड दिए हैं छोटे मोटे काम किए हैं।
10. बीएड वाले जितने देखे हैं, सब लाटे पागल ही होते हैं ।
आखिर इतने धमकी भरे शब्द कोई मामूली आदमी किसके दम पर बोल सकता है, क्या इतनी खुली छूट दे रखी है क्या हमारे जनप्रतिनिधियों ने इन्हे जो कि ये लोग सीधे उठाने और मारने की बातों से नीचे कोई बात ही नहीं कर रहे हैं,