ठगी: नौकरी के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज।आरोपी का है बीजेपी कनेक्शन।
खटीमा: खटीमा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से हुई एक करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी भाजपा का पदाधिकारी भी रह चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में ठगी के अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आने की संभावना है।
बेरोजगार युवाओं के साथ सरकारी नौकरी के नाम पर हुई ठगी का मामला तब सुर्खियों में आया था, जब ठगी के शिकार हुए मनोज रावत उर्फ बॉबी ने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर भाजपा के पूर्व पदाधिकारी इंद्रजीत साहनी उर्फ अजय साहनी निवासी नौसर खटीमा के नाम का खुलासा किया था। इस मामले में आरोपी और पीड़ित की एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई है। इसमें आरोपी गूलरभोज के किसी व्यक्ति को रकम देने की बात कर रहा है। करीब एक करोड़ की ठगी के इस मामले कोअखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने प्रमुखता प्रकाशित किया था।
उसके बाद आरोपी जो कई दिनों से फरार चल रहा था, उसने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। मनोज रावत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उन्होंने आरोपी अजय साहनी को अपने पुत्र दीपक रावत, शुभम रावत को नौकरी दिलाने के लिए 30 लाख रुपये, भतीजे, भांजी त तीन अन्य रिश्तेदारों की संविदा पर नौकरी के लिए पांच लाख रुपये दिए थे। पुलिस ने आरोपी अजय साहनी के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
खटीमा के कोतवाल नरेश चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा जो साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है। जांच में यदि और लोगों के नाम भी सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।