फिरौती: उत्तराखंड हाईकोर्ट के उच्च पदाधिकारी से 50 करोड़ की फिरौती का पत्र।
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक उच्च पदाधिकारी से जान की रक्षा के बदले में 50 करोड़ रुपये की मांग की गई है। यह मांग एक पत्र प्रेषित करते हुए की गई है।
पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए 48 घंटे के भीतर रकम देने के लिए कहा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल के मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है।
जानकारी के अनुसार धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हाईकोर्ट के सहायक निबंधक (प्रोटोकाल) की ओर से पुलिस में तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई।
हालांकि तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्र के लिफाफे में दर्ज नाम आई जुनार निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।