नौकरियां: देहरादून और अल्मोड़ा में इस दिन लगेगा रोजगार मेला। यहां से करें प्री रजिस्ट्रेशन।
देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। देहरादून में रोजगार मेला लगने वाला है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। सेवायोजन विभाग की ओर से 1500 पदों के लिए 26 नंवबर को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। मेले के दिन इंटरव्यू के आधार पर सीधी नौकरी मिल जाएगी।
रिपोर्टस के अनुसार देहरादून में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 26 नवंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 1500 से अधिक पदों के लिए किया जा रहा है । रोजगार मेले में फार्मा सेक्टर के लिए सबसे ज्यादा युवाओं का चयन किया जाएगा इसके बाद सेल्स और मार्केटिंग में भी साक्षात्कार होंगे। बताया जा रहा है कि इस मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रोजगार मेले में कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगे इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन मानी गई है। बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में फार्मा, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, सिक्योरिटी क्षेत्र में लगभग 40 कंपनियां युवाओं का साक्षात्कार करेंगे और 15 सौ से अधिक पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस मेले में भाग लेने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। ये रजिस्ट्रेशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में हो रहे है। रेजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को अपना बायोडाटा,प्रमाणपत्र व उनकी फोटोकापी, इंप्लाइमेंट कार्ड, फोटो व आईडी प्रूफ लाने होंगे।
अल्मोड़ा में 17 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला
अल्मोड़ा। बेरोजगार युवाओं के लिए एक और अच्छी खबर है। क्यूस कार्प लिमिटेड, रूद्रपुर द्वारा आगामी 17 नवम्बर को मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा की ओर से विकासखण्ड कार्यालय, ताड़ीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रोडक्शन ट्रेनी के 270 (20 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं/12वीं पास/आई0टी0आई0/डिप्लोमा है। इसी प्रकार टैक्नीकल एसोसिएट के 50 (40 पद नियमित) हेतु शैक्षिक योग्यता बी.टैक (इलैक्ट्रीकल, इलैक्ट्रानिक और कम्प्यूटर साइंस) 2020, 2021 एवं 2022 बैच है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी 17 नवम्बर को सुबह 11 बजे विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रति, बायोडाटा, एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है।
सहायक सेवायोजन अधिकारी धर्मशक्तू ने बताया कि रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर कर सकते है।