पहल: देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया..
देहरादून: युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और उसके दुष्प्रभावों पर जागरूक करने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नशा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ड्रग्स के विरोध में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की एंटी ड्रग कमेटी और स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की ओर से नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी और सहायक प्रोफ़ेसर, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज डॉ. गरिमा शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बढ़ते पार्टी कल्चर से प्रेरित होकर शौकिया तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल तो करती है, लेकिन उसके बाद इसकी लत उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेती है। क्योंकि, इनमें ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो किसी को भी ड्रग का आदि बना देते हैं। इसलिए युवाओं को ड्रग का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि ड्रग्स विरोधी जागरूकता अभियान एक बेहतरीन पहल है, जिसमें युवाओं की बढ़चढ़कर भागीदारी प्रशंसनीय है।
जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा ड्रग्स की गिरफ्त को जानलेवा बताया और ड्रग्स से दूर रहने की शपथ ली।इस दौरान एंटी ड्रग कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कमेटी सदस्य ईशा शर्मा, महेंद्र बाथम, रेखा टिटोरिया, सचिन शर्मा सहित स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र उपस्थित थे।