बड़ी खबर: शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के NSS/NCC कैडेट्स ने चलाया गंगा सफाई अभियान.
देहरादून: शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग देहरादून के एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स ने आज गंगा सफाई अभियान चलाया।
शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पहले भी इस तरह के कार्यक्रम कर चुका है। गंगा सफाई अभियान से गंगा तो साफ होगी ही साथ ही लोगो में जागरूकता भी आएगी।आज गंगा की हालत काफी खराब है। लोग कचरा प्लास्टिक आदि गंगा में डालते हैं। जो की पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
इसी का संदेश लेकर शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने यह अभियान चलाया।
एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स ने आज गंगा सफाई अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया भविष्य में भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
पढ़ाई के साथ साथ शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को इन एक्टिविटीज में शामिल करता है।जिससे स्टूडेंट पढ़ाई के साथ अच्छा नागरिक भी बनें।
इस मौके पर शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग देहरादून की एनएसएस समन्वयक डॉ सबा साबिर, एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध कुलकर्णी और पूर्व सूबेदार मेजर देवदत्त शर्मा सफाई अभियान के लिए गंगा समिति का आभार प्रकट किया। साथ ही अनेक सफाई अभियान के लिए पूरी तरह सहयोग की बात कहीं ।