भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दिल्ली से उत्तराखंड के बीच यात्रा करने वालों को एक और जगह टोल टैक्स भरने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, दिल्ली से पौड़ी जाने वालों को यूपी के मवाना में भी टोल भरना होगा क्योंकि मवाना बहसूमा बाईपास हाईवे को झुनझुनी गांव तक लगभग तैयार कर दिया गया है।
इसमें शामिल होने वाले वाहनों से जनवरी 2024 तक मेरठ से झुनझुनी गांव तक करीब 40 किलोमीटर की हाईवे पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। मवाना-बहसूमा हाईवे पर भैंसा गांव के सामने बने टोल प्लाजा पर जनवरी 2024 से टोल वसूलने की तैयारी की जा रही है।
इस बदलाव के परिणामस्वरूप, जनवरी में दिल्ली से उत्तराखंड जाने वाले वाहनों को मवाना में भी टोल टैक्स लेना होगा। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली केवल फास्टैग से होगी, नकद देने पर टोल टैक्स का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा।
मवाना मार्ग पर सैनी गांव के सामने ओवरब्रिज दो दिन पहले खोल दिया गया है, जिससे यात्रीगण को वाहन जाम से बिना रुकावट के अपने गंतव्य की ओर बढ़ने का आसानी से सामर्थ्य हुआ है।
इस प्रोजेक्ट के तहत, मेरठ से नजीबाबाद के बीच दो टोल बनेंगे, और बिजनौर से नजीबाबाद तक चार बाईपास बनाए जाएंगे। इस से मेरठ से बिजनौर की दूरी 60 मिनट में तय होगी, और मेरठ से नजीबाबाद की दूरी 90 मिनट में तय होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर फोर लेन का निर्माण तीन वर्षों से चल रहा है, और कई पुलों को यातायात के लिए खोल दिया गया है।