LAUNCHING SOON:iQOO लॉन्च करने जा रहा है ये धांसू स्मार्टफोन। फीचर्स हैं जबरदस्त
स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपने सबसे फास्ट और फ्लैगशिप फोन सीरीज iQOO 11 के तहत iQOO 11 5G को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी इस फोन को 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली थी। iQOO 11 5G को क्वालकॉम के सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं इस फोन के साथ क्वॉड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा का सपोर्ट मिलेगा।
iQOO 11 5G की संभावित कीमत
हालांकि, फोन की कीमत का खुलासा अब तक नहीं हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को 50 हजार से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में iQOO 11 5G को iQOO 11 Pro के साथ 2023 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
iQOO 11 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
iQOO 11 5G में एंड्राइड 13 आधारित Origin OS 3 मिलेगा। यह फोन चीन के बाद लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा जो क्वालकॉम का सबसे फास्ट और लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 12 जीबी तक LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा।
वहीं फोन में 6.78 इंच की E6 एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो 2K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
iQOO 11 5G का कैमरा और बैटरी लाइफ
iQOO 11 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
कैमरा फीचर्स को लेकर दावा है कि इसके साथ लो लाइट और पोट्रेट मोड़ को बेहतर किया गया है। iQOO 11 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।