बिग ब्रेकिंग: मौसम विभाग का ताजा अपडेट, गर्मी से राहत मिलने के हैं आसार..पढ़े
देहरादून: राज्य मे चल रही गर्मी के बीच एक बार फिर कुछ राहत मिलने की संभावना दिखाई दे रही हैं। वहीं कुछ जिलों मे तीन घंटे मौसम बदलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।जहाँ मौसम पूर्वानुमान मे मौसम विभाग ने उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, नैनीताल,अल्मोड़ा, टिहरी, चंपावत एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बताई थी।
वहीं उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने गुरुवार को सायं5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तीन घंटे राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल,अल्मोड़ा, टिहरी, चंपावत एवं पिथौरागढ़ जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झोंकेदार हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की बात कही है।वहीं येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा झौकेदार हवाएं से पेड़ों के जड़ से उखाड़ने की भी संभावना है इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की भी चेतावनी दी है।
वहीं मौसम विभाग ने पौड़ी और बागेश्वर जनपदों मे कहीं कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने हल्की से हल्की वर्षा की संभावना जताई है।