गुड न्यूज़: पशु प्रेमियों के लिए गुड न्यूज।अब आपके पालतू जानवर भी कर सकते हैं रेल यात्रा।ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे समय-समय पर नई-नई सुविधा लाती रहती है।अब भारतीय रेलवे ट्रेन के एसी फर्स्ट श्रेणी में भी पालतू जानवरों (कुत्ता और बिल्ली) को ले जाने की सुविधा दे रहा है। यात्री टिकट की तरह ही IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।ऐसे में जान लें, पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाने के लिए कितना किराया लगेगा और क्या प्रोसेज है।
पशु प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय ने ट्रेन के एसी-1 श्रेणी में कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इससे रेल यात्री को अपने पालतु पशुओं को ट्रेन में ले जाने में सहूलियत होगी, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुत्ते-बिल्ली की टिकट बुकिंग का अधिकार टीटीई को देने पर विचार किया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में यात्री को अपने पशु को ट्रेन में ले जाने के लिए प्लेटफॉर्म के पार्सल बुकिंग काउंटर पर टिकट बुक करानी होती है।इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखकर कुत्ते-बिल्ली की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. बोर्ड ने क्रिस से सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के लिए कहा है।जिससे आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पशुओं के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा को शुरू किया जा सके
ऐसे करें आवेदन
भारतीय रेलवे के मुताबिक, यात्री को IRCTC की वेबसाइट पर जाकर कंफर्म टिकट का पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालते ही बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी,बुकिंग के बाद मोबाइल पर संदेश आ जाएगा यह संदेश चार्ट बनने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) के हेंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) पर भी पहुंच जाएगा।