नोटिस पर नोटिस, मगर पूछताछ के लिए नहीं आया परिवार, यादव को पुलिस कस्टडी में लेने की तैयारी।
देहरादून:- निलंबित आईएएस राम विलास यादव(IAS Ramvilas Yadav retirement ) जेल में रहते हुए ही रिटायर हो गए । 30 जून को उनका आईएएस के रूप में अंतिम दिन था।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईएएस रामविलास यादव को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। विजिलेंस ने उनकी संपत्ति को आय से करीब 547 फीसदी अधिक आंका था।
आपको बता दे कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित आईएएस रामविलास यादव (ramvilas Yadav) का परिवार अभी तक विजिलेंस के सामने नहीं आया है। विजिलेंस उन्हें नोटिस पर नोटिस भेज रही है, लेकिन उन्होंने जवाब तक देने की जहमत नहीं उठाई है। विजिलेंस अब जल्द ही यादव को पुलिस कस्टडी पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दे सकती है।
इस मामले में विजिलेंस उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ करना चाहती है। सोमवार को बुलाने के लिए उन्हें गत शनिवार को नोटिस भेजा गया था, लेकिन वे सोमवार को नहीं आए। सोमवार को फिर नोटिस जारी किया गया, पर मंगलवार को भी नहीं पहुंचे। बुधवार को भी यादव का परिवार विजिलेंस के सामने पेश नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें एक और नोटिस बुधवार को भी भेजा गया है।