देहरादून: नैनीताल के भवाली रोड पर 200 मीटर गहरी खाई में युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दो दिन पहले युवक ने घर आने की बात कही, लेकिन घर नहीं पहुंचा
बताया जा रहा है कि मुकेश 4 जुलाई से लापता था। रोज की तरह सुबह घर से काम के लिए नैनीताल निकलता था, जिसके बाद वह काम पूरा करने के बाद शाम 6 बजे नैनीताल से भवाली अपने घर निकलने से पहले अपनी पत्नी को फोन पर आने की जानकारी दी थी। लेकिन वह घर नहीं पहुँचा तो परिजनों के द्वारा उनकी खोजबीन की गई, मुकेश का कोई सुराग नहीं लग पाया और न ही मोबाइल से कोई संपर्क हो पाया।
आज बुधवार को जब मृतक के परिजन उसको ढूंढ़ने नैनीताल की तरफ आ रहे थे, तभी उन्हें पाइंस के समीप मुकेश का स्कूटर व चप्पल सड़क के किनारे मिले, जिसके बाद जाकर आसपास खोजबीन की गयी तो सडक से लगभग 200 फीट नीचे खाई में मुकेश टम्टा का शव नजर आया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा 112 में कॉल कर थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।
मामले की सूचना मिलने के बाद तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर अन्य पुलिसकर्मी और एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत कर खाई में उतर कर शव तक पहुंचे। एसओ ने बताया कि पहाड़ी में खड़ा ढलान होने के कारण शव को ऊपर लाने में भी परेशानी आ रही है। फिलहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से लग पाएगा।