देहरादून: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) व विभागीय सचिव सचिन कुर्वे (Sachin kurve) के बीच तबादलों को लेकर छिड़े विवाद की गूंज दिल्ली बैठे नेताओं तक भी पहुंची। मुख्यमंत्री धामी (Pushkar Singh Dhami) मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) और सचिव सचिन कुर्वे (Sachin kurve) से बात कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के दखल के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) व विभागीय सचिव सचिन कुर्वे (Sachin kurve) के बीच तबादलों को लेकर छिड़े विवाद पर विराम लग गया है।
मंत्री चाहती थीं कि मुख्यमंत्री सचिव के खिलाफ एक्शन लें। फिलहाल इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।सूत्रों के मुताबिक, तबादलों की वजह से मंत्री और सचिव के बीच हुए विवाद की सरकार और संगठन में काफी चर्चा रही।
विवाद की गूंज दिल्ली बैठे नेताओं तक भी पहुंची है। इस विवाद से संगठन और सरकार असहज बताई जा रही हैं। मंगलवार को एक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री (Pushkar Singh Dhami) के समक्ष यह प्रश्न आया। इस पर उन्होंने कहा कि बातचीत से समाधान निकाल लेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री मंत्री रेखा आर्य और सचिव सचिन कुर्वे से बात कर चुके हैं। अब इस मामले को दोनों ही ओर से तूल नहीं दिया जाएगा। उधर, पार्टी से जुड़े से सूत्रों का मानना है कि मंत्री से नौकरशाह के टकराव को संगठन में सही नहीं माना गया है। पार्टी के भीतर यह चर्चा है कि इस तरह का विवाद सरकार और पार्टी को ही असहज करता है।