घनसाली विधानसभा में स्थित तहसील परिसर लाटा में आज सुबह से ही स्थानीय क्षेत्र की महिलाओ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बताते चले की केमर पट्टी की भूमि टिहरी जनपद की उपजाओ भूमि में एक है लेकिन पिछले 4-5 सालों से क्षेत्र की विभिन्न सिंचाई नहरों की स्थिति बदहाल होने के कारण लोगो को खेती करने में खाशा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हालात यह है कि सूबे के पूर्व मुख्यमंन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी नहरों के लिए अपना पूरा आश्वाशन दिया था लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।
सिंचाई विभाग का कहना है कि ना उनके नहरों के लिए बजट है ना ही उनके पास बेलदार।
ऐसे में स्थानीय काश्तकार जिसमे की महिलाओ की भूमिका अग्रणी है वह सिंचाई के लिए पानी ना मिलने से बहुत उग्र है।
यह दूसरा मौका है जब वे सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए उतारू हो रहे है।
लेकिन उनको कोई हल मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।
आज इसी कड़ी में महिलाओ द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन बलगंगा तहसील लाटा में भारी जोश खरोश के साथ व्यक्त किया गया और सिंचाई विभाग से पानी की मांग कर जोरदार नारेबाजी की गयी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे इससे पूर्व महिलाओ द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को भी घेराव कर इस मामले में अवगत कराया गया है।
स्थानीय महिलाओ में रोष बढ़ रहा है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी की इन काश्तकारो को समुचित पानी अब ससमय मिलेगा या यूँही इनकी आवाज दबकर रह जायेगी।