उपलब्धि: उत्तराखंड के जाने माने न्यूरोसर्जन डा. महेश कुड़ियाल “ईगास रत्न” से सम्मानित।
देहरादून: न्यूरो सर्जरी (चिकित्सा) व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृठ योगदान के लिए वरिष्ठ न्यूरो सजर्न व सीएमआई अस्पताल के एम. डी. डॉ. महेश कुड़ियाल को उत्कर्ष जनकल्याण सेवा समिति (रजि.) उत्तराखंड द्वारा ईगास रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है।
यह कार्यक्रम बीते दिन देर रात तक चले उत्कर्ष जनकल्याण सेवा समिति द्वारा देहरादून में आयोजित लोकपर्व ईगास के अवसर पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट के कर कमलो से डॉ महेश कुड़ियाल को दिया गया।
इस सम्मान के लिए डॉ कुड़ियाल ने उत्कर्ष जनकल्याण सेवा समिति का धन्यवाद और आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियों से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिऐ हमें एक इन्सानियत के नाते सदैव गरीब व जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने सीएमआई अस्पताल के सभी सहयोगियों व अपने चाहने वालों का भी आभार जताया।
सौम्य व्यवहार के धनी डॉ महेश कुड़ियाल उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ व अनुभवी न्यूरो सर्जन है। अपनी माटी व थाती को बेहद प्यार करने वाले और उत्तराखंडी संस्कृति से विशेष लगाव रखने वाले डॉ कुड़ियाल अपने व्यस्तम समय में भी समाजसेवा के लिए समय निकालते है और समय समय पर गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए सबसे आगे रहते है। उनके इस नेक कार्य को देखते हुऐ उन्हें उत्तराखंड रत्न के अलावा कई बड़ी संस्थाओं के द्वारा दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है।