गुड न्यूज: प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जल्द ही 339 मिलेंगे डॉक्टर।
देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयन प्रक्रिया की पूरी
बोर्ड ने महिला क्षैतिज आरक्षण के चलते रोक रखा था रिजल्ट।
सरकार की ओर से आरक्षण पर दिशा-निर्देश मिलने बाद बोर्ड की ओर से चयन सूची की जाएगी जारी।
चयन बोर्ड 339 पदों पर अभ्यर्थियों का ले चुका का है साक्षात्कार। हाईकोर्ट की ओर से महिला क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगाने से बोर्ड ने रोकी थी नियुक्तिवही परिवहन विभाग से भी अच्छी खबर आ रही हैँ मृतक आश्रितों को रोडवेज में आउटसोर्सिंग से मिलेगी नोकरी,
2017 से 2022 के मृतक आश्रितों को मिलेगी नोकरियां।
मार्च 2017 के बाद से रोडवेज में मृतक आश्रितों को नोकरी देने पर लगाई गयी थी रोक,सांतवां वेतनमान लागू होने के बाद लगी थी रोक।