*मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा।
देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई से बारिश में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में 18 जुलाई को ज्यादा बारिश रहेगी। इस दौरान पिथौरागढ़ , बागेश्वर , चंपावत , नैनीताल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
और 19 जुलाई से बारिश में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और 19 और 20 जुलाई को कुछ स्थानों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है जिसमें गढ़वाल और कुमाऊं दोनों के जिले शामिल हैं।
पौड़ी , उधमसिंहनगर , नैनीताल , चंपावत में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
इसके साथ ही चमोली , पिथौरागढ़ में भी इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।20 जुलाई को देहरादून और टिहरी में भी बारिश की संभावना जताई है।
18 से लेकर 22 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश होगी साथ ही 19 और 20 जुलाई को ज्यादा बारिश होने की संभावना है
साथ ही मौसम विभाग ने सलाह दी है कि 19 और 20 जुलाई को पहाड़ों में यात्रा करने से बचें।