WEATHER UPDATE: ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम। 8 दिसंबर तक का पूर्वानुमान
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 8 दिसंबर तक मौसम राज्य में शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि और शाम के बाद रात्रि में मौसम के तापमान में गिरावट आएगी सुबह से ही धूप खिल रही है। ऐसे में दिन के समय सर्दी से राहत है।
वहीं सुबह और शाम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बदरीनाथ धाम में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात के समय यहां तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है।
अभी आगामी एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आठ दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। तथा मैदानी क्षेत्र में गोरा पढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया है।
अगले सप्ताह से बदलेगा मौसम का मिजाज उत्तर भारत में अक्टूबर और नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय रहता है। दिसंबर दूसरे सप्ताह में इसकी सक्रियता बढ़ती है। मौसम विज्ञान के मुताबिक दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर भारत में बारिश के साथ ही पहाड़ों में हिमपात की संभावना है।