लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 06 व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य को लॉकडाउन किया गया है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक- 05/06/20 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लॉकडाउन शान्ति कानून व्यवस्था के दौरान 06 व्यक्ति जो वाहन संख्या UP35NH-4792 बुलैरो पिकअप में बैठकर सोशल डिस्टेसिंग व कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशो का उल्लंघन कर बाहरी राज्य उत्तर प्रदेश से थाना क्षेत्र में अवैध रुप से बिना अनुमति के प्रवेश करने एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-166/2020, धारा-188 भादवि एवं 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 पंजीकृत किया गया।
काेतवाल से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्तों का नाम ● भोलूपाल पुत्र रामपाल (उम्र-31 वर्ष) निवासी दामोदर नगर आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश।
● अर्पण श्रीवास्तव पुत्र सुभाष चन्द श्रीवास्तव (उम्र-35 वर्ष) निवासी सुभाषनगर बाराविरवा आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश।
● विनय कुमार वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा (उम्र-32 वर्ष) निवासी एल0पी0 70 ए रेलवे कालोनी आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश।
● रमेश पुत्र रघुसिहं (उम्र-75 वर्ष) निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार पौडी गढवाल।
● संजय बाबा लालागिरी पुत्र मुन्नालाल (उम्र-45 वर्ष) निवासी सोरव कांसगंज जिला कांसगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश।
● अक्षय पुत्र अजय कुमार (उम्र-26 वर्ष) निवासी 29/35 राणा प्रताप मार्ग मोती महलपुर राधेश्याम नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश। पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-166/2020, धारा-188 भादवि एवं 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 मे मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में दुगड्डा चाैकी प्रभारी ओम प्रकाश, मोहन सिंह, प्रीतम सिंह आदि माैजूद रहे।