हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा ऐतिहासिक रूप से विश्व में पहली बार गोर्खाली फैशन शो का आयोजन दिल्ली स्थित हिंदी भवन के सभागार में 21 अगस्त 2022 के दिन किया जा रहा है। इस गोर्खाली फैशन शो के अंतर्गत गोर्खाली परिधान वेश भूषा और सांस्कृतिक आभूषणों को धारण कर के रैम्प वॉक करते हुए प्रतिभागी युवतियां और महिलाऐं अपने सौंदर्य का जलवा बिखरेंगे।
यह कार्यक्रम हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा गोर्खाली नेपाली समाज को अत्याधुनिक पथ में अग्रसारित करने और कुछ नए आयामों तथा उपक्रमो की ओर गोर्खा समाज को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोकल फॉर वोकल अर्थात् स्थानीयता के लिए मुखरता नामक प्रकल्प से प्रेरित होकर ट्रस्ट की महासचिव श्रीमती अनीता क्षेत्री जी ने इस गोर्खाली फैशन शो की परिकल्पना की और इसको कार्यरूप दिया।
खासतौर पर इस गोर्खाली फैशन शो के तहत गोर्खाली परिधान आभूषण और फैंसी ड्रेस डिजाइनो को वैश्विक मान्यता में लाने का प्रयत्न किया जा रहा है। विशेष बात यह है कि इस फैशन शो में भाग लेने के इच्छुक युवतियां एवं महिलाएं पंजीकरणपूर्वक भाग ले सकती हैं और रैम्प वॉक करके अपने सौन्दर्य तथा प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस गोर्खाली फैशन शो प्रतियोगिता में होने वाले विजेता युवती या महिला को मीस गोर्खा या गोर्खाली फैशन क्वीन के उपाधि से भी नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम में वाणिज्य व्यापार खेलकूद और फैशन जगत के महनीय व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। जिसमें फैशन जगत की रीता गंगवानी जी की उपस्थिति कार्यक्रम में सबके लिए मुख्य आकर्षण का रूप होगा।
आज तक आप सभी ने फैशन शो में बड़े बड़े नायक-नायिकाओं और मॉडल को ही रैंप वॉक करते हुए देखा होगा किंतु हाम्रो स्वाभिमान के इस फैशन शो ने इस मिथक को तोड़ने का भी प्रयत्न किया है। भारत की राजधानी नई दिल्ली में सामान्य प्रतिभाशाली युवतियां और कामकाजी महिलाएं भी हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के इस आयोजन में रैंप वॉक में चलकर मॉडलिंग का अवसर प्राप्त कर सकती हैं। यह आयोजन नेपाली गोर्खाली समाज के पारम्परिक सांस्कृतिक परिधान को विश्वव्यापी बनाने तथा सुयोग्य सुन्दर युवतियों को फैशन, मॉडलिंग तथा बॉलीवुड चलचित्र उद्योग में प्रवेश का रास्ता खोलने के उद्देश्य से हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
विशेष उल्लेखनीय है कि ऐसा आयोजन विश्व में पहली बार भारत की राजधानी नई दिल्ली में किया जा रहा है। जहां शानदार रैम्प में गोर्खाली फैशन का जलवा ब्यूटी विद ब्रेन अर्थात् सुन्दरता और बुद्धिमत्ता का संगम एक साथ होगा। दिल्ली के रैम्प में हॉलीवुड, बॉलीवुड और नेपाली चलचित्र के धुनों में सामान्य सुन्दर महिलाएं कैटवॉक करते हुए अपना सौन्दर्य और प्रतिभाको जनता के सम्मुख उपस्थापित करेंगी। हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट का मानना है कि भारत के दूर दराज के गांव गांव में प्रतिभाशाली सुन्दर और योग्य बहुत सी युवतियां है जो कि योग्यता होते हुए भी निर्धनता के चलते और अवसर की कमी के चलते अपनी प्रतिभा को उजागर नहीं कर सकतीं ऐसी युवतियों और नारियों के उत्थान एवं सशक्तीकरण के लिए ही यह “गोर्खाली फैशन शो” आयोजन किया गया है। जिसमे समस्त गोर्खाली नेपाली समुदाय की महिलाओं को एक वैश्विक मंच प्रदान किया जा रहा है। गौर तलब है कि 21 अगस्त के आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को ताल कटोरा स्टेडियम में 30 अगस्त 2022 के हरितालिका तीज महोत्सव के आयोजन के अवसर पर केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य गणमान्य हस्तियों के हाथों से पुरस्कृत किया जाएगा।