आज दिनांक 05/09/2022 को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी( नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के शिक्षकों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं ने अपने अध्यापकों के समर्पण ,अनुशासन एवं शिक्षण कार्य आदि गतिविधियों के बारे में अपने अनुभव बताए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदया डॉ सुषमा चमोली एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह बिष्ट ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा जगत को दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। उनके शब्दों में वह शिक्षक सफल शिक्षक है जो छात्र छात्राओं को जीवन में आने वाली चुनौंतियों के लिए तैयार करता हैं।
इस अवसर पर रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र रावत ने भी सभी छात्र छात्राओं को डॉ राधाकृष्णन से प्रेरणा लेने एवं उनके जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
वनस्पति विज्ञान की प्राध्यापक सुश्री अनुपा फोनिया ने भी छात्र छात्राओं को अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा जैसे जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री सरन सिंह चौहान ने छात्र छात्राओं को डॉ राधाकृष्णन के “भारतीय दर्शन” पर विचार के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपास्थित रहा।