उत्तराखंड के बाजपुर दोराहा यूपी बॉडर से 200 मीटर की दूरी पर जिलापंचायत उधम सिंह नगर की अवैध वसूली पिछले 4 महीने से दिन रात जारी है।
इस मामले में गाड़ी मालिकों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया लेकिन यह अवैध वसूली बंद नहीं हुई,कोई भी अधिकारी सूद लेने को तैयार नहीं है।
इससे साफ साफ पता चलता है कि इस अवैध वसुली में कही न कही अधिकारी भी मिले हुए है।
हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जब गाड़ी मालिक अवैध वसुली के बारे में आवाज उठाते है तो अवैध वसूली वाले गुंडे भी यही बोलते है कि अधिकारियों से कुछ नहीं होगा।
गाड़ी मालिको का कहना है कि जिलापंचायत अध्यक्ष ने यह अवैध वसूली बाजपुर दोराहा – रामपुर मुरादाबाद हाईवे पर बैरिकेड लगा कर अपने गुंडों से दिन रात वसुली करवाते है जबकि यह वसुली नियम विरूद्ध है और जो कागज ठेकेदार के गुंडे दिखाते है वो ट्रैफिक पार्किंग के है।
लेकिन यहां हाईवे पर सब्जी,दूध, ईट,पार्सल,परचून,लकड़ी, रेता बजरी आदि सभी सिडकुल से आ रही गाड़ियों को रोक कर पर्ची काटी जाती है ड्राइवरों के साथ मर पीट गाली गलौज करते है।
गाड़ी मालिको ने अपील की है की यह अवैध वसुली बंद की जाए यदि ऐसा नहीं होता तो सभी गाड़ी मालिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।