देहरादून: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी भर्ती में लगा धांधली के आरोप में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा यदि भर्ती में धांधली हुई है, तो मैं जांच कराने के लिए तैयार हूं।
साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि यह भर्तियां कांग्रेस शासनकाल हुई थी. वह सभी भर्तियां 2014-15 और 16 में की गई है. 2018 में विधानसभा में भी इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया था, लेकिन अब कांग्रेस ने फिर इस मुद्दे को उठा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता हमें विधायक और मंत्री बनाकर भेजती है और यदि कोई गलत काम होता है तो उसकी जवाबदेही हमारी होती है।
धन सिंह रावत ने साफ कहा कि यदि ओपन यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह की भर्ती में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो वह उसकी जांच कराने के लिए तैयार हैं।
ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी ओ पी एस नेगी ने बताया कि इन भर्तियों में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का नाम न लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए. ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति ने बताया कि यूनिवर्सिटी में भर्ती के दौरान सभी नियमों को ध्यान में रखा जाता है और यदि कोई लिस्ट वायरल हो रही है तो उसकी जांच कराई जाएगी, लेकिन सभी भर्तियां नियम कायदों के तहत ही की गई है।