आज दिनांक 2 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय नैखरी (चंद्रबदनी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में महात्मा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्धारित समय अनुसार ध्वजारोहण किया गया और फिर गांधी जी और शास्त्री जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि महाविद्यालय परिवार द्वारा दी गई।
महाविद्यालय परिवार ने रामधुन का लयबद्ध वाचन किया। उसके उपरांत प्रभारी प्राचार्य डॉ0 पीएस बिष्ट द्वारा “गांधी जी के सामाजिक क्षेत्र में योगदान” पर अपना व्याख्यान दिया गया। उन्होंने गांधी जी के सादा जीवन और उच्च विचार की अवधारणा को जीवन में उतारने की बात कही। डॉ0 देवेंद्र सिंह रावत ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सत्य,अहिंसा और सदाचार को अपनाने की बात कही।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री केदारनाथ भट्ट ने शास्त्री जी एवं गांधी जी के मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया।
आज के कार्यक्रम में श्री अजय लिंगवाल,श्री उत्तम सिंह, श्री दिनेश पुंडीर, श्री भुवनेश बिष्ट, श्री चैन सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।